एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें in Hindi

Affiliate Marketing शुरु करने  के  लिए हमे affiliate Marketing की पुरी जानकारी  होंनी चाहिये ।तो आज हम आपको aafiliate marketing के बारे मे विस्तार से बताएंगे कि इसकी शुरुआत कैसे करे ये क्या होती हैं।तो हमारे blog को पुरा पढ़े।
एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें in Hindi


Affiliate Marketing क्या है।

Affiliate marketing क्या है ,और हम इससे पैसे कैसे earn कर सकते है । इसको लेकर आपमें बहुत सारे सवाल होंगे । देखिये हर कंपनी अपने सेल्स मे increment करना चाहती है, इसीलिए वो Associate program या Affiliate program शुरु करवाती है ।


Affiliate marketing डिजिटल मार्केटिंग का ही एक तरह   से प्रकार है। इससे  हम किसी दूसरे

कंपनी के प्रोडक्ट्स को विभिन्न् प्लेटफार्म पर प्रमोट करते जिसके लिए कंपनी हमे pay करती  है ।

Affiliate marketing को Detail मे समझनें ke liye हमारे ब्लॉग को पुरा पढ़े.         


   मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?     

देखिए affiliatemarketing हम कोई भी दिवाइस से कर सकतें है,चाहिए आपके पास computer  हो laptop हो या फीर smartphone हो। आप इनमे से कोई भी डिवाइस का उपयोग कर सकतें है।

एफिलियत मटकेटिंग क्या है -
What is Affiliate marketing in Hindi ?
Affiliate marketing meaning in hindi


Affiliate marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे हम किसी भी company के पटऑक्ट्स को अपने वेबसाइट पे प्रमोट करते है। जिससे  हमे कमिशन मिलता है । हर पटोडक्ट सेल मे हमे कुछ Percantage कमिशन दिया जाता है।

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate program मे जोइन होना होता है। किसी भी प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर promote करने के लिए आपके website पर ज़्यादा ट्रैफिक होना चाहिए । अगर कम ट्रैफिक होगा तो प्रोफक्ट्स भी कम बिकेंगे और commision भी कम मिलेगा।


Affiliate  marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate marketing  से पैसे से कैसे कमाए, इसको लेकर आपके मन मे बहुत सारे सवाल होंगे

इस ब्लॉग मे हम आपके सारी Doubt को दूर कर देंगे । देखिये Affiliate program से एअर्निंग करने करने के भी बहुत तरीके है। हम कुछ के बारे मे बताएंगे । एफिलिअत मार्किटिनग मे एअर्न करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म amazon Affiliate program है। क्यूकी इसमे प्रोडक्ट का भंडार है और ये कमिशन भी अच्छा देते है।

एफिलिएट प्रोग्राम मे  ज्वाइन होने के बाद आपको company के प्रोडक्ट लिंक को अपने  वेबसाइट या ब्लॉग  पर लगाना होता है और आपको उस प्रोडक्ट को review देने होते है।


एफिलिएट मार्किटिनग कैसे काम करती है?

Affiliate marketing करने के लिए आपको  पहले  Affiliate partner program मे join होना होता है। इंटरनेट पे बहुत सारी एफिलिएट प्रोगराम मौजूद है, जैसे कि amazon affiliate program,flipkart affiliate program,fiverr affiliate  . इनसब मे से आप कोई भी एफिलियत प्रोगराम मे जोइन हो सकते है । इसके बाद आपको कंपनी की प्रोडक्ट्स को अपने साइट पर प्रोमोट करना होता है और उससे पहले आप जिस सामन को  बेचना चाहते हैं उसका interface बनाना होता हैं ।अगर आपके वेबसाइट के लिंक से कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमिशन दिया जाता है ।

Affiliate marketing ke faide:


1. Kam lagat: Affiliate marketing mein aapko apne products ko promote karne ke liye kisi dusre ki madad leni hoti hai, jiske liye aapko koi extra cost nahi dena padta hai.

2. Badi commission: Affiliate marketing mein aapko commission milta hai, jo ki aapke products ke bikne par aapke dwara set kiya gaya hai. Aap apne affiliate partners ko badi commission bhi de sakte hain, jisse unhe motivate kiya ja sakta hai.

3. Badhiya exposure: Affiliate marketing se aap apne products ko aur bhi jyada logo tak pahuncha sakte hain, jisse aapki brand ki visibility bhi badhti hai.

4. Kam risk: Affiliate marketing mein aapko koi risk nahi hota hai, kyunki aapko commission tabhi milta hai jab aapka product bikta hai.

5. Kam samay: Affiliate marketing mein aapko apne products ko promote karne ke liye kam samay aur mehnat lagani padti hai, kyunki aap apne affiliate partners ko hi is kaam ke liye hire karte hain.


Affiliate marketing ke nuksan:

1. Commission ki kami: Agar aapke products ki selling nahi hoti hai to aapko commission bhi nahi milega.

2. Kharab reputation: Agar aap apne affiliate partners ko galat ya fake products promote karne ke liye motivate karte hain, to isse aapki brand ki reputation par bura asar pad sakta hai.

3. Competition: Affiliate marketing mein competition bhi bahut zyada hota hai, kyunki aapke competitors bhi apne products ko promote karne ke liye affiliate partners hire karte hain.

4. Dependence: Affiliate marketing mein aapko apne affiliate partners par depend karna padta hai, jisse aapki business ki growth par bhi asar pad sakta hai.

5. Time-consuming: Affiliate marketing mein aapko apne affiliate partners ke performance ko track karna padta hai, jisse thoda sa samay aur mehnat lagta hai.

Affiliate marketing के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण definations 

आप जिस प्लेटफार्म मे जुड़ना चाहते है उसके बारे मे आपको सारी जानकारी है चाहिए। एफिलियत मार्केटिनग मे कुछ ऐसे terms और वर्ड्स का उपयोग किया जाता है जोकि बहुत महत्वपूर्ण है ।

तो चलिए वो सारी terms और definations को विस्तार से समझते है और उसके बारे मे जानते है ।

1. Affiliates

जो आदमी किसी Affiliate program मे जोइन

होने के बाद, Products को अपने site या ब्लॉग पर promote करता है , उन्हे हम affiliates कहते हैं ।

2.Affiliate Marketplace

ऐसी affiliate companies जो  विभिन्न विभिन्न

category मे हमे affiliate program प्रदान है ,हम उसे Affiliate marketplace कहते है ।

3. Affiliate Id 

अगर आप कोई भी Affiliate program मे 

join होते हो और sign in करते हो तो आपको 

एक unique Id प्रदान किया जाता है, उसे Affiliate id कहते है। यह id आपको अपने affiliate account मे login  करने मे सेहयोग करता है।

4.Affiliate manager 

Affiliate manager उन्हे कहा जाता है जो affilates की मदद करते है और उन्हे टिप्स देते है।

5. Affiliate link 

affiliate link उस link को बोला जाता जो affiliates को दिया जाता हैं  ताकि वो product को promote कर सके। इस link में click करके  visitors किसी भी प्रोफक्ट तक पहुंचते हैं ।

6.commision 

अगर आपके link se कोई company के प्रोडकट को खरीदता है तो company उससे कुछ हिस्सा आपको भी देती है,वो commision कहलाता हैं ।

यह product sale का कुछ percantage हो सकता है और ये निश्चिंत नही होती ।

7.Link clocking 

जो Affiliate link देखने मे लम्बा और अजीब लगता है उसको हम link shortner छोटा बनाते है ताकि वो attractive लगे,इसीको link Clocking कहते हैं ।

8.Payment mode 

जिस माध्यम(medium ) से आपको Payment प्राप्त होता हैं, उसको हम payment mode कहते है । हर कम्पनी अलग अलग mode का इस्तेमाल करते है payment देने के लिए । जइसे कि check, paypal, wire transfer  आदि

9.Payment threesold 

Affiliate company affiliates को तब  commision देती हैं जब affiliates company का minimum sales करवाते हैं । Sales करवाने के बाद ही आप commision Earn करने लायक होते हो। इसे ही हम Payment threeshold केहते है।


Affiliate marketing से earning कैसे होती है।

देखिए affilate program हि decide करती हैं 

किस affiliate को कितने commision देनी है।Payment देने के लिए Affilate program अलग अलग modes का यूज करते है। पर ज्यादातर program payment के लिए paypal और bank transfer का ही उपयोग करते है। Affiliate marketing मे कुछ ऐसे words का use जिसके जरिये भी earning होती है।

1.CPM (cost per 1000 impression) 

इसका मतलब यह होता की अगर Affiliates अपने blog या website के दिए हुए प्रोडक्ट्स मे 1000 views ले आता है तो उसको merchant के द्वारा payment मिलती है।

2.CPS (cost per sale)

इसका मतलब ये होता कि अगर कोई भी visitors अगर आपके Website या blog से product buy करता है तो आपको उससे कुछ commision दिया जाता है।

3.CPC (cost per click)

अगर कोई भी visitor आपके blog  के product के banner, advertisement, या Text पर click करता है तो आपको इससे भी commision मिलता है। इसीको Cpc बोलते है।

    

                                                    

Source - Google

1.Amazon associate

Affiliate Associates जिसे हम Amazon Affiliate program भी बोलते है उसकी शुरुआत

1996 में हुई थी यह वह समय है जहा  Internet  ना के बराबर use होता था।

यह बहुत बड़ा Affiliate program है।सारी एफिलियत प्रोगराम मे यह सबसे बेस्ट है क्यूकी यहां पर प्रोडक्ट्स का भंडार है जहा पर अप अपने केटेगरी के हिसाब से product को promote कर सकते है।

2.Flipkart Affiliate program 

यह भी amazon  company  के तरह एक Affilate company है। यहां पर आप अपने niche के हिसाब से category ले सकतें है। यह आपको अच्छा कमीशन प्रदान करती है जोकि 8 प्रतिशत से लेकर liye 25 प्रतिशत हो सकती है।

यह भारत के लिए सबसे अच्छी affiliate कम्पनी है।

3.clickbank affiliate program 

Click bank एक affilate marketing program है जिसकी शुरुआत 1988 में हुई थी।

इस एफिलिअत प्रोगराम में अप्रूवल बहुत जल्दी मिलती है।

4.CJ Affiliate program 

यह एक affilate program है जिसमे marketing करने के  लिए  आपको अपोरोवल लेना होता है। जब आपको approval मिल जाति है तो आप अपने category से related प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकतें है।


इसकी तरह एक fiver affiliate program भी होता हैं जिसमे आप प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करके अच्छा कमीशन कमा सकतें है।


FAQ(Frequently Asked Questions)


1.एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

इसके बाद आप एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट, ब्लॉग, YouTube channel आदि के द्वारा प्रमोट करें, और जब कोई यूजर आपकी लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा. आपको यह कमीशन प्रोडक्ट बिकवाने का मिलता है. यही कमीशन आपकी कमाई होती है

2.एफिलिएट मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है?


मार्केटिंग दो प्रकार की होती है बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटिंग और बिजनेस टू कंजूमर (B2C) मार्केटिंग ।


 3.Affiliate बनने के क्या फायदे हैं?


एफिलिएट मार्केटिंग से 24/7 अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं. आप बिना खुद के प्रोडक्ट के भी ऑनलाइन बिज़नस कर सकते हैं. आपको प्रोडक्ट का सपोर्ट देने की कोई जरुरत नहीं होती है, एफिलिएट को केवल प्रोडक्ट बिकवाना होता है और बाकी का काम Vendor का होता है. एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं है.


4.एफिलिएट मार्केटिंग से मैं कितना कमा सकता हूं?


भारत में संबद्ध विपणन वेतन 1 वर्ष से कम के अनुभव से लेकर 4 वर्ष तक का वेतन ₹ 0.2 लाख से ₹ ​​11.8 लाख तक है, जिसमें 67 नवीनतम वेतन के आधार पर औसत वार्षिक वेतन ₹ 2.4 लाख है।


5. Affiliate marketing कर मोबाइल से पैसे कमाए affiliate marketing क्या है?


जब आप किसी Company के साथ मिलकर उस Company के Products का प्रचार व Sell करते है और उसके बदले आपको कुछ Commision मिलता है तो उसी को Affiliate Marketing कहते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

Affiliate marketing एक अच्छा तरीका अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने का,जिससे अपकी ब्रांड कि visibility भी बढ़ती है और आपको कमिसन भी मिलता है। लेकिन इसमे कुछ नुकसान भी होते है,जिससे कि कमिशन कि कमी ,खराब reputation, competion, dependence और time consuming होना। इसलिए ,affiliate marketing को सही तरीके से implement करना बहुत ज़रूरी है। अगर आप सही तरीके से  affiliate marketing का यूज करते हो,तो इसे आपकी business कि growth में  बहुत ही मदद मिलती है।उम्मीद है कि आपको Affiliate marketing के बारे में समझ आ गया होगा अगर आपको  कोई भी डाउट है तो कमेंट या कांटेक्ट करे ।हम जल्द ही नई टॉपिक Affiliate marketing for beginners  के बारे में न्यू blog upload करेंगे ।।धन्यवाद।